डैम के चौकीदारों पर ग्रामीणों ने लगाया मारपीट का आरोप
रुद्रपुर। ग्रामीणों ने बैगुल डैम के चौकीदारों पर अवैध हथियार दिखाकर डराने-धमकाने और मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में ग्रामीणों ने कहा है कि गत 11 अगस्त को वह बाराकोली रेंज के जंगल के किनारे बहने वाले नाले से मछली पकड़ कर घर लौट रहे थे। इस दौरान बैगुल डैम के चौकीदारों ने उनसे गाली-गलौच और मारपीट की। अगले दिन 12 अगस्त को भी चौकीदारों ने हथियार दिखाकर ग्रामीणों को धमकाया तथा उनका मछली पकड़ने का जाल भी छीन लिया। ग्रामीणों ने बैगुल डैम की सीमा रेखा तय करने की भी मांग की है। यहां उत्तम आचार्य, पंकज बसु, अशोक माली, ग्राम प्रधान बिरंची बाइन, क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत, नकुल बक्शी, सुरेश राय, बाबू राय, अमर वैद्य, हीरालाल विश्वास, निताई राय आदि मौजूद रहे।