चलणस्यूं क्षेत्र के अमकोटी-कफोली गांव में अतिवृष्टि व तूफान से हुआ नुकसान
तूफान व अतिवृष्टि से पेयजल व विद्युत आपूर्ति ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। चलणस्यूं क्षेत्र के अमकोटी-कफोली गांव में तूफान, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से यहां जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तूफान व अतिवृष्टि से विद्युत व पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं तहसील प्रशासन का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
रविवार शाम लगभग 5 बजे खेड़ाखाल के समीप चलणस्यूं क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही तूफान आया। तूफान और बारिश से पेड़ बिजली के तारों के ऊपर गिर गए। जिससे बिजली के दो पोल उखड़ गए। जबकि सड़क कटिंग की वजह से एक कोने में खड़ा पोल तिरछा हो गया। वहीं जिन पोलों पर विद्युत ट्रांसफारमर स्थापित है, वह भी तिरछे हो गए। स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि तूफान से चीड़ का पेड़ उखड़कर पेयजल टैंक के ऊपर गिर गया। यहां ग्रामीणों ने प्राकृतिक पेयजल स्रोत के पानी एकत्रित करने के लिए टैंक का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि टैंक ध्वस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। बारिश के पानी के साथ रोड कटिंग का मलबा खेतों में जाने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। फलदार पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। ऊर्जा निगम के एसडीओ सचिन सचदेवा ने बताया कि विद्युत ट्रांसफामर के पोलों को सीधा किया जा रहा है। देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि गांव में नुकसान की सूचना मिलने पर संबंधित विभागों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।