अतिवृष्टि से खंसर घाटी के टैटुड़ा और माईथान में नुकसान
चमोली। गुरुवार देर शाम हुई भारी बारिश के कारण मलबा आने से टैटुड़ा गांव में दलीप सिंह पुत्र गजे सिंह का बगीचा, मछली का तालाब व गोशाल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं माईथान बाजार में बोल्डर गिरे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम आठ बजे बाद क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ब्रिडकुल द्वारा निर्माणाधीन नैणी मोटरमार्ग के मलबे की जद में दलीप सिंह पुत्र गजे सिंह का बगीचा, दो मछली के तालाब मलबे की जद में आने से नष्ट हो गए। वहीं गोशाला में बंधे बैल भी मलबे के चपेट में आ गये। सुबह ग्रामीणों से गोशाला तोड़ की जानवरों को निकाला। सूचना पर राउनि संदीप बिष्ट एवं एनटी जेएस नेगी घटना स्थल पर पहुंचे व क्षति का आकलन किया। पूर्व प्रधान चंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ब्रिडकुल की हीलाहवाली के कारण उनका गांव संकट में है। बताया कि गत 3 अगस्त को भी इसी प्रकार का वाक्या हुआ था लेकिन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी स्थित जस की तस रही कहा कि यदि निर्माणाधीन सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डाला जाता तो आज यह नौबत नहीं आती। वहीं प्रधान पूनम नेगी ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत मद से मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है। जिपंस अवतार पुडीर ने शीघ्र गांव की सुरक्षा के लिए गधेरे में चेक डेम बनाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर माईथान बाजार में बोल्डर गिरने से गौतम बिष्ट एवं बालम रावत की दुकान को नुकसान होने की खबर है। गनीमत रही कि कोई बोल्डर की चपेट में नही आया। राज्य आंदोलनकारी हरेन्द्र कंडारी ने प्रशासन में प्रभावित दुकानदार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं बीएमबी मोटर मार्ग भी प्रावि टैटुडा के पास मलबा आने से कई घंटे बंद रहा बाद में लोनिवि ने जेसीबी का मदद से सड़क को खोला।