सुल्ला गांव में मलबे से खेतों और भवनों को नुकसान
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट में जिले की नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र सुल्ला में भारी बारिश से सड़क का गांव में आने से कई उपजाऊ खेत के अलावा लोगों के भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा और रोड पर बने स्क्रबर को सही तरीके से बनाने की मांग उठाई। सुल्ला गांव में ग्राम प्रधान पति त्रिलोक सिंह, पुष्कर सिंह, जमन सिंह, पूरन सिंह, प्रेम सिंह, प्रकाश सिंह आदि ने बताया कि बीते चार दिन से लगातार बारिश के बाद सड़क का सारा मलबा उनके गांव में आ गया है। जिससे उनकी खेती को भारी नुकसान पैदा हो गया है। इसके अलावा तान सिंह सामंत का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे परिवार ने कहीं अन्य जगह आसरा ले लिया है।