नई टिहरी : वीरवार देर शाम को मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज कार्यालय के पास ही कफूल्टा गांव के जंगलों में भीषण आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर की थी कि उसके धुएं का गुब्बार पूरे क्षेत्र में फैल गया। टिहरी जिले में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रही बूंदाबांदी के बावजूद बीते एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी हैं। बीते शाम को कफूल्टा गांव के दड़वा और पागरी नामे तोक के अचानक से लगी आग से पूरा जंगल जलकर खाक हो गया। वन कर्मी रातभर आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। शुक्रवार दोपहर बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आग से पेड़ पौधों के अलावा वन्य जीव जंतुओं को काफी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। (एजेंसी)