बारिश से कई गांवों में नुकसान
चमोली। शविवार देर रात से जारी बारिश से गैरसैंण विकासखंड के कई गांवों में सुरक्षा दीवार एवं पुश्ता ढह गए हैं। मिला जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुयी भारी बारिश के कारण मैखोली गांव में राजेन्द्र सिंह पटवाल के घर के आगे बनी सुरक्षा दीवार ढह गयी। इससे आवासीय भवन को खतरा हो गया है। प्रधान मंजू देवी ने एसडीएम गैरसैंण से आंकलन उपंरात प्रभावित परिवार को राहत देने की मांग की है। वहीं बारिश के कारण तिवाखर्क को मालकोट से जोड़ने वाला पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हुकम सिंह बिष्ट ने दी।जबकि विखं के दूसरी तहसील आदिबदरी में बडैत- पिंडवाली लिंक मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है और एरोली गांव में गौरीज्या माता मंदिर का पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे मंदिर को भी खतरा पैदा हो गया है।