बिना ग्राम पंचायत की एनओसी के पहुंचा दी वन पंचायत की भूमि को क्षति
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत शेरसी के ग्रामीणों ने एनएच द्वारा हाईवे चौड़ीकरण के चलते बड़े स्तर पर ग्राम पंचायत के अधीन वन पंचायत की भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। कहा कि बिना ग्राम पंचायत की एनओसी के टिन सेड, हॉट मिक्स प्लांट लगाने के साथ ही सम्पर्क मार्ग, जंगल को नुकसान पहुंचाया गया है। ग्राम प्रधान शेरसी की प्रधान सरला देवी एवं शेरसी के पूर्व प्रधान व किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि एनएच 109 (107) द्वारा ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत शेरसी में एनएच चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की वन पंचायत शेरसी के नाम से वन पंचायत की भूमि है किंतु एनएच द्वारा वन पंचायत की भूमि पर बिना ग्राम पंचायत की अनापत्ति, वन पंचायत के प्रस्ताव व वन पंचायत की भूमि को एनएच के नाम स्थानांतरित कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन एवं हजारों वृक्षों का अवैध पातन करते हुए जंगल को क्षति पहुंचाई जा रही है। अनियंत्रित तरीके से बड़े पैमाने पर मलवा डालकर जंगल को बुरी तरह नष्ट किया गया है। ग्राम पंचायत शेरसी के कालढूंगी तोक में बिना ग्राम पंचायत व वन पंचायत की अनुमति के टिनसेड बनाने के साथ ही वन पंचायत की भूमि पर हाट मिक्सर प्लांट लगाया गया है, जिससे वन पंचायत को भारी पैमाने पर नुकसान हो रहा है।