हरिद्वार। कांवड़ियों के लिए नहर पटरी मार्ग तो खोल दिया गया है, लेकिन मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त होने से कांवड़ियों को चलने में परेशानी हो रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से कांवड़ियों का आवाजाही करने में संतुलन बिगड़ रहा है जिससे कांवड़ को नीचे रखने से भी गंगाजल खंडित होने का खतरा रहता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पैरों में पत्थर, कंकड़ भी चुभते हैं। बैठकों में जिलाधिकारी द्वारा गड्ढे भरने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन उस पर अमल होता नहीं दिख रहा। शंकराचार्य चौक के पास नहर पटरी मार्ग क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक नहीं किया गया। वहां पर कांवड़ियों को भारी परेशानी हो रही है। जबकि प्रेमनगर चौक के पास नहर पटरी के गड्ढे को मिट्टी से भर तो दिया है, लेकिन बारिश होते ही सारी मिट्टी बह जाएगी।