क्षतिग्रस्त रिठोला-बिनोला पुलिया दे रहा दुर्घटना को न्योता
चमोली : गैरसैंण विकासखंड़ के न्याय पंचायत देवलकोट के पंय्या गांव में रिठोला-बिनोला गधेर में बनाई गई पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व प्रधान ग्राम पंय्या कलम कोहली का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में ब्लॉक कार्यालय को अवगत कराया, लेकिन काम नहीं हुआ। बताया कि पैदल पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण राइंका देवलकोट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी आने जाने में परेशानी हो रही है।