ऋषिकेश में बकायादारों पर चला डंडा

Spread the love

ऋषिकेश। ऊर्जा निगम ने ऋषिकेश में बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बकाया राशि की शत-प्रतिशत वसूली के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है, जो कि बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने में जुटी हैं। टीम क्षेत्र में रोजाना औसतन 100 कनेक्शन काट रही है। यह अभियान फरवरी की शुरूआत से ही चल रहा है। शहर और समीपवर्ती इलाकों में ऊर्जा निगम के अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मच है। हालांकि बकाया जमा कराने में किसी भी उपभोक्ता को भटकना न हो, इसके लिए उपखंडों और सब स्टेशन में विशेष शिविर भी ऊर्जा निगम ने आयोजित किए हैं। अभी तक निगम की ऋषिकेश डिविजन बकाया वसूली अभियान में 70 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर चुकी है, जबकि मार्च तक इसे शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य है। वहीं, ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित 37 से ज्यादा विभागीय कार्यालयों को भी बकाया जमा कराने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें इसी वित्तीय वर्ष में बिजली बिल का भुगतान करने का कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर बिजली सप्लाई रोकने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
नगर निगम को फिर चेतावनी
ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिविजन ने नगर निगम प्रशासन को एक बार फिर से बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इसमें अतिशीघ्र भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने से अवगत कराया गया है। निगम यह कदम उठाता है, तो शहर में जलने वाली हजारों स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल होने की आशंका है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *