डांडा पंपिंग योजना का नहीं मिल रहा लाभ, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के घंडियाल के जनप्रतिनिधियों ने चिनवाड़ी डांडा पंपिंग योजना के सुचारू रूप से संचालित नहीं होने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही योजना का सुचारु रूप से संचालन करने की मांग की है।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में घंडियाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, उप्रधान संजय रावत ने कहा है कि 27 करोड़ की लागत से बनी चिनवाड़ी डांडा पंपिंग योजना नियमित रूप से आपूर्ति नहीं कर रही है। जगह-जगह स्टैंड पोस्ट टूटे हुए हैं। नलों में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को इसका किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डीएम से इस पंपिंग योजना से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति करने, क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता के साथ डामरीकरण करने, लिंक मोटरमार्गों का जल्द सुधारीकरण करने, कुंड से कल्जीखाल वाली सड़क से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने समस्या का हल नहीं होने पर बनेख में पंप हाउस में धरना देने की चेतावनी दी है।