हर पग पर खतरा, जिंदगी पर भारी न पड़ जाएं एनएच का सफर
दुगड्डा- कोटद्वार के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार गिर रहे बोल्डर
सोमवार को हुई बारिश के दौरान मलबा व बोल्डर आने से बंद रहा एनएच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, वर्षाकाल में पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे बोल्डर कब आपकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार को भी दुर्गा माता मंदिर के समीप बोल्डर व मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों बंद रहा। साथ ही जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे थे।
कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। लेकिन, इन दिनों शहर से पहाड़ के लिए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर वाहन चालकों को डरा रहा है। कोटद्वार दुगड्डा के मध्य 15 किलोमीटर के सफर में करीब 20 से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। इन्हीं डेंजर जोन पर पहाड़ी से लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं। सोमवार सुबह दुर्गा माता मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा आ गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहनों को दुगड्डा व कोटद्वार सिद्धबली के समीप रोक दिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने मलबा हटाकर यातायात शुरू करवाया। उक्त स्थान पर कुछ दिन पूर्व पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिर गया था। साथ ही सड़क का आधा हिस्सा भी खोह नदी में समा गया था। डेंजर जोन में तब्दील इसी स्थान पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। वर्षा बंद होने के बाद भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालकों को बना हुआ है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरी चिकनी मिट्टी से वाहनों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में इन मार्ग पर सफर न करना ही समझदारी है।