सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे होने से बना खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमपड़ाव सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे होने से जहां स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हर समय दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जल्द से सड़क का निर्माण कराने व क्षतिग्रस्त सीवर चैंबरों को ठीक कराने की मांग की है।
जनाधिकार मंच के अध्यक्ष आशाराम ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि आमपड़ाव की सड़क जो डिग्री कॉलेज, शिवपुर, जौनपुर व धु्रवपुर सहित अन्य क्षेत्रों को जोड़ती है। यह मार्ग पिछले एक माह पूर्व किसी ठेकेदार ने तोड़ दिया है। जिस कारण स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीवर के चैम्बर भी क्षतिग्रस्त होने से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिस कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।