जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत इलेक्ट्रानिक्स कर्मचारी संगठन ने जल निगम से बीईएल को जाने वाले संपर्क मोटर मार्ग की हालत दुरस्त करने की मांग उठाई है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कहा कि जनहित में जल्द से जल्द मोटर मार्ग को दुरस्त किया जाना चाहिए।
शुक्रवार को कर्मचारी संगठन के महासचिव प्रदीप बडोला की ओर से प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकांश कर्मचारी जल निगम से बीईएल की ओर आने वाले संपर्क मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं। वर्तमान में पेयजल लाइन बिछने के कारण मोटर मार्ग को जगह-जगह पर खोद दिया गया है, इस कारण मोटर मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं और कर्मचारियों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक से इस संबध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।