हाईवे पर डिवाइडर के बीच उगी झाड़ियों से हादसों का खतरा

Spread the love

रुड़की( दिल्ली-रुड़की-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर के बीच बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं, जिससे डिवाइडर की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। झाड़ियों के कारण डिवाइडर छिपा हुआ नजर आता है, जो सफाई व्यवस्था की अनदेखी को उजागर करता है। पिछले दिनों रुड़की शहर में हुई तेज बारिश के बाद हाईवे पर डिवाइडर के बीच बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। डिवाइडरों के बीच लगे कटीले पेड़ों की बारिश के बाद कटिंग नहीं होने से वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं। वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हाईवे पर बने कट पर हो रही है। गाड़ियां मोड़ते वक्त झाड़ियों सामने से आ रही जिससे वाहन चालक कुछ देख नहीं पाता है और हादसा हो जाता है। इसके साथ ही सड़क किनारे उगी झाड़ियों की सफाई नहीं होने से दोपहिया वाहनों में बैठी महिलाओं की साड़ियां उलझ जाती हैं। स्थानीय निवासी ओमपाल, बिरजू सैनी, प्रेम प्रकाश कोटनाला, कृष्णा आदि ने कहा कि यह मार्ग रुड़की शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर उगी कटीली झाड़ियों की सफाई नहीं करा रहा है। लोगों ने जल्द ही झाड़ियों को काटने की मांग की है। इधर, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है। जिन जगहों पर सफाई की आवश्यकता होगी करा दी जाएगी। अन्य समस्या का समाधान हाईवे प्रशासन द्वारा ही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *