रुड़की(। क्षेत्र के मुंडलाना गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने गांव में घर-घर जाकर लार्वा जांच, फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाया। मेडिकल टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 126 सैंपल लिए। इसमें से 58 लोगों के डेंगू की जांच की। अगले दो दिनों तक मुंडलाना में स्वास्थ्य विभाग का जांच कैंप जारी रहेगा। मुंडलाना गांव में पिछले कुछ दिनों से बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बरसात के बाद जलभराव वाली जगहों और खेतों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। पिछले दस दिनों में डेंगू के संदिग्ध तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया की बीमारी फैल रही है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मुंडलाना में विशेष अभियान चलाया। मलेरिया जांच टीम ने गांव के हर घर में जाकर लार्वा की जांच की। जहां कहीं जलजमाव या लार्वा पाए गए वहां तुरंत एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही फॉगिंग मशीनों से पूरे गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे गए। जिनमें डेंगू और मलेरिया के लक्षण, बचाव के उपाय और तत्काल चिकित्सा की सलाह दी गई है। नारसन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचे चिकित्सकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न केवल खून की जांच की, बल्कि मरीजों को दवाइयां भी वितरित कीं। विभाग ने कुल 126 सैंपल लिए। इसमें डेंगू, मलेरिया और अन्य बुखार संबंधी जांच शामिल हैं।