पिथौरागढ़। पिथौरागढ़। गुरना क्षेत्र के चुपकोट-जमराड़ी मार्ग में झाड़ियों से गुलदार का खतरा बना हुआ है। प्रधानपति ललित महर ने कहा कि इन दिनों क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में जगह-जगह सड़क किनारे उगी झाड़ियों ने खतरा और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि चुपकोट से जमराड़ी तक मार्ग में झाड़ियां ही झाड़ियां हैं। उन्होंने प्रशासन से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए झाड़ियों का कटान करने की मांग की है।