पुरोला के मखना गांव में भूस्खलन का खतरा बढ़ा

Spread the love

उत्तरकाशी। तहसील मुख्यालय से महज डेढ़ किमी दूर मखना गांव के पंचायत भवन सहित आधा दर्जन से अधिक भवनों को मोटर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य से निरंतर जारी भूस्खलन और मलबे से खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण बृजमोहन रावत, धीरेंद्र नेगी, जयवीर रावत आदि लोगों ने सोमवार को बताया कि पुरोला नौरी रोड़ में चौड़ीकरण के लिए कटिंग कार्य हो रहा है जिसके चलते उनके आवासीय भवनों और गांव के पंचायत भवन के साथ ही गांव की कृषि भूमि व बगीचों को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में कटिंग कार्य शुरू न कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों से कहने के बावजूद भी बरसात के मौसम में कटिंग का काम शुरू किया गया लेकिन साथ साथ सुरक्षा दीवारे का कार्य नहीं किया गया। जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता लोकेश कुमार का कहना है कि अभी तक ग्रामीणों का कटिंग और मलबे से भवनों को खतरे की शिकायत का मामला संज्ञान में नहीं है। मौसम साफ होते ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *