बरसात में डेंजर जोंन लेंगे प्रशासन की अग्नि परीक्षा
चमोली : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और लामबगड़ सहित दस स्थानों पर बदहाल बना है। अगर इन स्थानों पर बरसात से पहले हाईवे दुरस्त नहीं किया गया तो बदरीनाथ और हेमुकंड तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान दो तीन साल पहले अनियोजित ढंग से काटी गई पहाड़ियां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के लिए नासूर बनी हैं। गौचर के पास कमेड़ा में करीब 200 मीटर के दायरे में पिछले साल भूस्खलन होने से एक सप्ताह तक हाईवे बंद रहा था। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) कार्यदायी संस्था ने अस्थाई रूप से हाईवे को वाहन चलने लायक तो बना दिया। लेकिन एक साल बाद भी वहां पर स्थाई ट्रीटमेंट न होने से अभी भी हाईवे में आवागमन जोखिम भरा बना हुआ है। (एजेंसी)