जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : इंटर कालेज जखेटी, धारकोट व सीकू में विद्युत पोलों व झूलती तारों से जान माल का खतरा बना हुआ है। वहीं विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने उपखंड अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंका जखेटी, धारकोट व सीकू गांव में कई स्थानों पर विद्युत पोल व झूलते तारों से ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विद्युत विभाग की इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत पोल आवासीय भवनों के लिए खतरा बने हुए है। उन्होंने इन स्थानों पर खतरा बने विद्युत पोलों के साथ ही तारों को जल्द ही शिफ्ट करने की मांग उठाई है। इस मौके पर भरत सिंह रावत, मनमोहन सिंह, उपेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।