खतरनाक हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर, डेंजर जोन पड़ सकते हैं भारी

Spread the love

सोमवार को बारिश के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना रहा खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती बन गया। सोमवार को जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे थे। साथ पांचवे मील के समीप बरसाती रपटा भी उफान पर बना हुआ था। ऐसे में कई वाहन चालक अपनी जान की परवाह किए बिना रपटे को पार करने का प्रयास कर रहे हैं। रपटे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो स्कूटी सवार उसे पार करने का प्रयास कर रहे थे और अचानक ऊपर से बोल्डर लुढकने लगा।
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर दस से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। ऐसे में जब सोमवार को बारिश के दौरान इन डेंजर जोन ने सफर करने वालों की चुनौती बढ़ा दी। पूरे सफर के दौरान वाहन चालकों की सांसे अटकी हुई थी। पांचवे मील के समीप बरसाती रपटे को वाहन चालक जबरन पार करने का प्रयास कर रहे थे। जबकि, गत वर्षों में उक्त स्थान पर कई घटनाएं भी हो चुकी है। सोमवार को बारिश के दौरान दो स्कूटी सवार रपटे को पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से बोल्डर लुढ़कने लगा। पास में खड़े लोगों ने स्कूटी चालकों को सर्तक किया। जिसके बाद स्कूटी सवार वहां से भागे। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले दो वर्षों से बदहाल बना हुआ है। कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा ही गायब है। ऐसे में बरसात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर और अधिक डरावना हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *