द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने गरीब छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने ब्लॉक के कक्षा 9 से 12 तक के 350 गरीब छात्रों को स्कूल ड्रेस, कॉपी, बैग, पेन एवं उनकी फीस का भुगतान करने का निर्णय लिया है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के 350 बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों की फीस, किताबें और कपड़ों की जिम्मेदारी उनकी है।
राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण में अभिभावकों, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा का भव्य स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख ने राइका चैलूसैंण, राइका द्वारीखाल, राजकीय हाईस्कूल बरसूड़ी के दो-दो छात्रों को ड्रेस, जूते, स्कूल बैंग, कॉपी, पेन वितरित किये। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि ब्लॉक में कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी से गरीब बच्चों की सूची मंगवाई गई। सूची के अनुसार 350 छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की जा रही है। इन 350 बच्चों की फीस का वहन भी वह करेगें। उन्होंने कहा कि अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। मैने विकास खण्ड के 350 बच्चों को गोद लिया है। इस अवसर पर रविंद्र रावत कनिष्ठ प्रमुख, वीरेंद्र गिरी प्रधानाचार्य राइका चैलूसैंण, भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्रीमती आराधना देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्रीमती नीलम देवी प्रधान सुराडी, अर्जुन सिंह अध्यक्ष प्रधान संगठन द्वारीखाल, श्रीमती संतोषी देवी उपप्रधान सुराडी, शिक्षक पूरण मेहरा, गुणपाल सिंह नेगी कनिष्ठ प्रमुख, मदनमोहन सिंह खेतिडिया, शिक्षक उर्मिल काला, हिमांशु रावत, संजीव जुयाल, दीपक कुकरेती, दर्शनसिंह उपप्रधान च्वरा, नरेंद्र सिंह, कमल उनियाल, रमाकांत डबराल प्रधानाचार्य राइका द्वारीखाल, सतीश चंद प्रधान भलगांव, राजमोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य, विजय सिंह प्रधान कूलोडी आदि मौजूद थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन07: ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा छात्र को शिक्षण सामग्री देते हुए।