दर्जा मंत्री ने लेजम में अपने सामने खुलवाई सड़क –
पिथौरागढ़। थल में समाज कल्याण के दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम ने आज थल से लेजम तक अपने सामने खडे़ रह कर सडक़ खुलवायी और अधिकारियों को कहा जिस भी गांव में आपदा आई है, उनको तुरन्त मदद की जाए। उन्होंने सभी विभागों को सख्त लहजे मे कहा की आपदा से हताहत को तत्काल राहत नहीं मिली तो इसे परिणाम गंभीर होंगे। दर्जामंत्री ने ब्लॉऊ, कौली, लेजम, गोल, कमत, आमथल, घंघौली, लोहाथल, सहित कई गांव मे राहत सामाग्री भी बांटी। इस दौरान उनके साथ नवीन पाठक, गिरीश पुनेठा, भूपेन्द्र गिरी आदि मौजूद थे।