धार्मिक स्थलों पर हुई देश की खुशहाली को प्रार्थना सभाएं
नैनीताल। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोविड के चलते कम भीड़ और सामाजिक दूरी का पालन कर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान देश की खुशहाली को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च और मठ में प्रार्थना सभा की गई। हाईकोर्ट में प्रभारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमथ की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। यहां न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रमेश खुल्बे, न्यायमूर्ति एनएस धानिक, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, जरिजस्ट्रार जनरल हीरासिंह बोनाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर आदि रहे। इसके अलावा जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। कमिश्नरी में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, एटीआई में निदेशक राजीव रौतेला, जिला कार्यालय में डीएम सविन बंसल, पुलिस लाइन में एसएसपी सुनील कुमार मीणा तथा कुमाऊं विवि में कुलपति प्रो. एनके जोशी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा नगर समेत आसपास के स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी झंडा फहराया गया। पुलिस विभाग में बेहतर सेवा के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डीएम सविन बंसल ने बीडी पांडे जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। यहां एडीएम एसएस जंगपांगी, एसडीएम विनोद कुमार, सीएमओ डॉ़ भागीरथी जोशी, एसीएमओ डॉ़ रश्मि पंत, डॉ़ टीके टम्टा, पीएमएस डॉ़ केएस धामी आदि रहे। –ये पुलिस कर्मी हुए सम्मानितप्रभारी निरीक्षक रामनगर रवि कुमार सैनी, मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील कुमार, एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक, देवनाथ गोस्वामी, चौकी प्रभारी मेडिकल हल्द्वानी मनवर सिंह, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी कैलाश नेगी, दिनेश पंत व भूपाल सिंह रावत।