दर्पण समिति अल्मोड़ा एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित
अल्मोड़ा। दर्पण समिति अल्मोड़ा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विदित हो कि दर्पण समिति अल्मोड़ा द्वारा विगत 11 वर्षों से नुक्कड़ नाटक, डक्यूमेंट्री फिल्म, ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण और प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के जरिए प्रचार प्रसार किया जाता रहा है और सतत विकास हेतु समिति अपना सहयोग प्रदान करती रही है। समय समय पर संस्था विभिन्न सामाजिक मुद्दों और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचती रही है और उनका प्रचार प्रसार और प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित करती रही है। संस्था की सचिव विभु ष्णा ने बताया कि दर्पण की पूरी टीम युवाओं द्वारा युवाओं और महिलाओं के विकास और नवाचार पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून में गोलकीपर अवार्ड के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए जनपदों में प्रतियोगिता की भावना के दृष्टिगत इस वर्ष से ‘‘एस0डी0जी0 एचीवर ट्रफी’’ प्रदान की जाएगी जिसमें सभी 13 जनपदों के विजेता एवं उपविजेता घोषित किए जाएंगे। विभु ष्णा ने कहा कि उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए इकोलजी और इकोनमी में संतुलन बनाकर विकास जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एवं ज्यूरी के अध्यक्ष एन रविशंकर, सचिव आऱमीनाक्षी सुंदरम, यूएनडीपी की प्रतिनिधि इसाबेल त्सचान, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ड़ मनोज कुमार पंत तथा समिति से संजय साह, सुरेंद्र जनौटी, कविता नेगी, धीरेंद्र सिंह रावत, सुहाना अहमद आदि मौजूद रहे।