एनएच- 74 पर दरऊ चौक को वाहन चालकों ने बनाया पार्किंग स्थल

Spread the love

रुद्रपुर। एनएच- 74 पर दरऊ चौक के निकट डग्गामार और निजी वाहन चालकों ने पार्किंग स्थल बना दिया है। जिसके कारण यहां रोजना दुर्घटनाएं होती है। बीते रविवार को सड़क पर खड़े वाहन से बाइक टकराने पर दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी थी। स्थानीय लोगों लगातार पुलिस से सड़क पर खड़े होने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। एनएच- 74 पर स्थित दरऊ चौराहा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। इसके आसपास का क्षेत्र किच्छा कोतवाली व पुलभट्टा थाने के अंतर्गत आता है। यहां लगातार दुर्घटनाए होने पर प्रशासन ने ग्राम दरऊ के कट को बंद कर दिया था। लेकिन वर्तमान में डग्गामार व निजी वाहन चालकों ने दरऊ चौराहा क्षेत्र को पार्किंग स्थल बना दिया है। इस चौराहे पर एक ओर बहेड़ी की ओर जाने वाले डग्गामार टेम्पो व सितारंगज- शक्तिफार्म को चलने वाली डग्गामार बसे ठीक हाईवे पर खड़ी हो जाती है, वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर को चलने वाले डग्गामार टैम्पों व पिकप वाहनों ने यहां पार्किंग स्थल बना रखा है। जिससे दरऊ चौक बेहद संकुचित हो गया है। यहां रोजाना दुर्घटना होना आम बात हो गयी है। इधर सर्विस लेन में मैकेनिक वाहन खड़े कर मरम्मत का काम शुरू कर देते है। जिससे सर्विस लेन में स्थानीय लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते रविवार सांय हाईवे पर खड़े वाहन की चपेट में आने से ग्राम भंगा के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया था। स्थानीय लोग किच्छा और पुलभट्टा पुलिस से सड़क पर वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *