दर्जाधारी राज्यमंत्री, संयुक्त परियोजना निदेशक रूसा ने किया महाविद्यालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ0 पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नव निर्मित हॉल का दर्जाधारी राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष डॉ. दीप्ति रावत, संयुक्त परियोजना निदेशक रूसा प्रो. रचना नौटियाल ने औचक निरीक्षण किया। प्रो० रचना नौटियाल ने शिक्षण के लिए बेहतर माहौल निर्मित करने के लिए कहा। उन्होंने नवीन शिक्षा नीति के उच्च शिक्षा पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के विषय में भी जानकारी दी।
गुरूवार को दर्जाधारी राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की उपाध्यक्ष डॉ. दीप्ति रावत, संयुक्त परियोजना निदेशक रूसा प्रो. रचना नौटियाल ने महाविद्यालय में रूसा के द्वारा नव निर्मित बीएड के बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण किया। साथ ही महाविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोटेक विभाग की प्रयोगशाला उपकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। दीप्ति रावत ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों से महाविद्यालय की समस्याओं को सुना। उन्होंने वर्तमान में शिक्षा को रोजगार परक बनाने पर बल दिया। जिसमें छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। उन्होंने महाविद्यालय के कई विभागों को विभिन्न उद्योगों के साथ सामंजस्य करते हुए छात्र-छात्राओं को रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए कहा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महंथ मौर्य ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पवार ने भविष्य में महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद जताई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निरंजना शर्मा, डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. सुरमान आर्य, डॉ. आदेश चौहान, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, लता कैड़ा, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. सुषमा थलेड़ी, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. भागवत रावत, डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. रिचा जैन, प्रियंका अग्रवाल, डॉ. हरीश प्रजापति डॉ. अनिल मान, डॉ. दयाकिशन जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी आदि मौजूद थे।