दशम सिंह नेगी बने राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. दशम सिंह नेगी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य का पद भार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही।
शनिवार को महाविद्यालय में शिक्षकों ने नवनियुक्त प्राचार्य डा. दशम सिंह नेगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त प्राचार्य ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन ही होता है। इसलिए अनुशासन बनाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कालेज के महौल को भी पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने पर जोर किया। कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक रहना होगा। इस दौरान प्रो. पीएन यादव, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीती रानी, डा. अभिषेक गोयल, डा. जूनिश कुमार, डा. किशोर चौहान, सोमेश ढौंडियाल, डा. भागवत रावत, डा. चंद्र प्रभा कंडवाल, डा. शोभा रावत, डा. डी एस चौहान, डा. संजीव कुमार, ऋचा जैन, एसके गुप्ता, चंद्र प्रभा भारती सहित अन्य स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत किया।