एमबीपीजी कलेज में छात्र-अभिभावक संघ की बैठकों की तिथि तय
हल्द्वानी। एमबीपीजी कलेज में प्राचार्य ड़ एनएस बनकोटी की अध्यक्षता में हुई शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में संकायवार संघ की बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया। संयोजक ड़ रेखा जोशी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि बीए, बीएससी व बीकम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों की अलग-अलग बैठक की जाएगी।
18 नवंबर को बीएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक, रसायन और गणित विषय, 19 को बीए प्रथम सेमेस्टर के हिंदी इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय, 21 को बीएससी प्रथम सेमेस्टर के वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान व कंप्यूटर साइंस, 22 को कला संकाय गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, संस्त व अंग्रेजी, 23 को वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक होगी। संघ की बैठक में नैक संयोजक ड़ सीएस नेगी, प्रो़ बीआर पन्त, प्रो़ महेश कुमार, प्रो़ नीलोफर अख्तर, ड़ सीएस जोशी, ड एनएस सिजवाली, ड़ शैलजा भट्ट, ड़ किरन कर्नाटक, ड़ नवल किशोर, ड़ नीता पांडे, ड़ एसपी मिश्रा, ड़ चारू मौजूद रहे।