क्रिकेट ट्रायल की तिथि घोषित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव जगतराम डबराल ने जानकारी दी कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार पौड़ी डिस्ट्रिक्ट के सीनियर वर्ग के क्रिकेट ट्रायल आगामी 6 अगस्त तथा 7 अगस्त को तथा अंडर-23 वर्ग के क्रिकेट ट्रायल 8 अगस्त तथा 9 अगस्त को कोटद्वार में आयोजित किये जायेंगे।
दोनो आयु वर्गों के खिलाड़ी आगामी 4 तथा 5 अगस्त को ऑफ लाइन रजिस्टे्रशन घरौन्दा रेस्टोरेन्ट निकट कोर्ट, पदमपुर सुखरौ कोटद्वार में करवा सकते हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी द्वारा ट्रायल के बाद प्रत्येक आयु वर्ग में 20 खिलाडियों को ट्रायल के लिये देहरादून भेजा जाएगा।
ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ी व्हाइट ड्रेस तथा अपनी क्रिकेट किट साथ में लाएं। सभी खिलाड़ियों को मास्क पहनना अनिवार्य है।