बेटी ने बढ़ाया मान: श्रकोट गांव की रहने वाली नैनसी थपलियाल बनी लेफ्टिनेंट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: खांतस्यू पटटी के श्रीकोट गांव की नैनसी थपलियाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा 2022 में आल इंडिया में 6वीं रैंक हासिल किया है। एक साल का सफल प्रशिक्षण करने के बाद नैनसी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हो गई है।
चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में नैनसी के परिजनों ने भी शिरकत की। नैनसी की इस उपलब्धि से नैनसी के परिवार के साथ ही गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। नैनसी के पिता अशोक कुमार थपलियाल ने बताया कि नैनसी की शिक्षा पौड़ी में हुई। बीआरएमएस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद नैनसी ने दून विश्वविद्यालय देहरादून से बीएससी करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। नैनसी बचपन से ही सेना में जाना चाहती थी।