बेटियों ने मांगा पिता के लिए वोट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की दोनों बेटियों ने राठ और पैठानी क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से अपने पिता गणेश गोदियाल के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने से लेकर सड़कें पहुंचाने के लिए उन्होंने क्षेत्र के लिए कई काम किये हैं। जनता के लिए हमेशा समर्थित रहते हैं। गोदियाल की बड़ी बेटी कीर्ति गोदियाल शर्मा और छोटी बेटी कल्पना गोदियाल ने श्रीनगर विस के विभिन्न गांवों में पहुंचकर अपने पिता के लिए वोट मांग रही हैं। गोदियाल की बेटियों का स्थानीय लोग स्वागत भी कर रहे हैं। कीर्ति गोदियाल और कल्पन गोदियाल ने कहा कि उनके पिता द्वारा हमेशा क्षेत्र के लिए काम किया है। जिस स्थान पर उच्च शिक्षा के लिए बच्चे परेशान थे, तो उन्होंने पैठानी में महाविद्यालय खोलकर स्थानीय युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोले। उन्होंने लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की।