12वीं कक्षा के परिणाम में बेटियों ने लहराया परचम
टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिषिता असवाल ने किया जिला टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 12वीं कक्षा में बेटियों ने परचम लहराया है। टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिषिता असवाल ने 98.40 अंकों के साथ पौड़ी जिले में टॉप किया।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 12वीं के परिणामों में जिले में टॉप चार तक बेटियां अव्वल आई हैं। टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिषिता असवाल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल की छात्रा अनुष्का नेगी 485 के साथ रही। तीसरा स्थान पाने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा तानिया धस्माना ने 484 अंक हासिल किए। श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा अवंतिका ने 484 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बाल भारती स्कूल कोटद्वार की छात्रा दिव्य नेगी ने 483 अंक हासिल कर पंचवा नंबर प्राप्त किया। वहीं, आदर्श विद्या निकेतन कोटद्वार का छात्र रमन नेगी 483 अंकों के साथ छठवें नंबर पर रहा।
आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते है रिषिका
टीसीजी पब्लिक स्कूल में 98.40 अंकों के साथ जिला टॉप करने वाली रिषिता असवाल भविष्य में आईपीएस ऑफिसर बनना चाहिती हैं। रिषिता ने बताया कि उन्होंने अपना अधिकांश समय पढ़ाई को ही दिया है। रिषिता के पिता दिनेस असवाल सेना से सेवानिवृत्त हैं। जबकि, माता बीना असवाल गृहणी हैं। रिषिता ने अपनी सफता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।