बेटियां करेंगी ध्वजारोहण, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए 15 अगस्त को सूपर शक्ति सी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी। महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी। शक्ति क्लब के जरिए महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके। कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने सूपर शक्ति सी कार्यक्रम की शुरुवात की है। जिससे देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। इस मौके पर छात्रसंघ सचिव मुकुल पंवार नगर अध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, अमन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।