डीएवी कॉलेज ने जीती वॉलीबाल ट्रॉफी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बिड़ला परिसर श्रीनगर के बीच खेला गया। मुकाबले में डीएवी पीजी कॉलेज दून ने बिड़ला परिसर श्रीनगर को 3-1 से पराजित किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन मैदान में अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, बिड़ला परिसर श्रीनगर, डीबीएस देहरादून तथा बीजीआर पौड़ी के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे। इसमें से डीएवी देहरादून व बिड़ला परिसर ने फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को पांच सेटों के मुकाबले में खेला गया मैच रोमांचक रहा। दोनों प्रतिभागी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विवि के कुलसचिव डॉ. एके खंडूड़ी ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सातों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी खिलाड़ियों को उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं दी। आयोजक सचिव वंदना डोभाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. किरण डंगवाल, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. गुरदीप सिंह, रमेश रावत, मनोज रावत, सुदीप कुमार, नरेंद्र प्रसाद पुरी आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. हीरालाल यादव ने किया। (एजेन्सी)