प्रतियोगिताओं में डीएवी कोटद्वार का दिखा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में डीएवी प्रबंधक-कर्तु समिति नई दिल्ली की ओर से डीएवी नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में डीएवी कोटद्वार का दबदबा देखने को मिला।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी व प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अंडर-14 का पहला मुकाबला डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार बीएमडीएवी हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार की टीम 7-0 से विजयी रही। अंडर-19 का मुकाबला डीएवी कोटद्वार व एरोबिक्स के रीशू असवाल सीधे जोनल लेबल पर चयनित हुए हैं। इसी क्रम में बीएडीएवी हरिद्वार में आयोजित ताइक्वांडों प्रतियोगिता में डीएवी कोटद्वार के विनीत, सुजल रावत, सरास्वत ने स्वर्ण पदक, ऋषभ रावत, दर्शन सिंह ने रजत पदक व वैष्णव ने कास्य पदक जीता। वूशू प्रतियोगिता में डीएवी कोटद्वार के विदर्भ, तन्मय, आयुष, ऋषभ ने स्वर्ण, अथर्व बलोदी ने रजत पदक जीता। डीएवी देहरादून में आयोजित विभिन्न खेलों में अंडर-14 बालिका वर्ग के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी कोटद्वार की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता। बॉक्सिंग प्रतियोगिता अंडर-19 में विवेक ध्यानी, आयुष रावत ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में सुमित सिंह रावत, सार्थक सिंह ने स्वर्ण पदक, अमजन रावत ने रजत पदक व वैभव ने कास्य पदक हासिल किया। अंडर-14 में अनिरुद्ध ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बालिका वर्ग अंडर-19 में शालिनी भंडारी ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में रितिका बडोला ने स्वर्ण पदक व अंडर-14 में एश्वर्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।