डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न शहरों में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूलों में डीएवी नेशनल स्पोट्र्स के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीते।
प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बालीबाल, कबड्डी, वुशु, शतरंज व फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग बाक्सिंग में ऐश्वर्या सिंह ने रजत पदक जीता। वही अंडर-17 बालिका वर्ग में रितिका बडोला ने कांस्य पदक जीता। ऊंची कूद में दिव्या ने रजत व वुशु में निर्मल जुयाल ने कांस्य पदक जीता। बालीबाल में विद्यालय की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही।