डीएवी ने जीता हैंडबाल प्रतियोगिता का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में चल रही अंतरमहाविद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएवी महाविद्यालय ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सम्मनित किया गया।
बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक खेल विभाग डा. मोहित सिंह बिष्ट ने विधिवत उद्घाटन किया। डीएवी ने बिड़ला परिसर को 25-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व डीएवी ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को 9-5 से हराया। इस दौरान डा. मोहित सिंह बिष्ट ने कहा कि कम संसाधानों व विपरित मौसम के बाद भी कॉलेज ने इन खेलों को संपंन करवाया है। विशिष्ट अतिथि डीबीएस के डा. जेपी गुप्ता ने कहा कि खेलों के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका मिलता है। प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी प्रतियोगिता सकुशल संपंन हुई है। इस मौके पर डा. विनोद शर्मा, नितेश तोमर, आलोक नेगी, आयोजक राजकुमार पॉल, खेल सचिव डा. मंजीत सिंह भंडारी, उमेश चंद्र बंसल, प्रदीप कुमार, डा. मनोज कुमार, डा. अखिलेश कुमार सिंह, प्रियंका, शूरवीर सिंह, धीरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।