आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध हटने के बाद डेविड वार्नर बनाए गए इस टीम के कप्तान
नईदिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पर लगे आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध कुछ दिन पहले हटाया गया था।अब यह खिलाड़ी बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम का कप्तान बनाया गया है। वार्नर क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे।3 सदस्यीय स्वतंत्र पैनल के समक्ष उन्होंने अपनी कप्तानी का मामला रखा था। इस पैनल ने प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया था।ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।कप्तान बनाए जाने के बाद वार्नर ने कहा, इस सीजन फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे कप्तान के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढक़र नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ग्रीन के नेतृत्व की सराहना करता हूं। वह शानदार नेतृत्व क्षमता वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
सिडनी थंडर की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्जमैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा और तनवीर संघा।पिछले सीजन टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। इस टूर्नामेंट का आगाज 15 दिसंबर से होने वाला है। थंडर अपना पहला मैच 17 दिसंबर को खेलेगी।
वार्नर पर गेंद से छेड़छाड़ (सैंडपेपर गेट) कांड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगाया गया था।दरअसल, कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था। तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान वार्नर पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगा था, वहीं बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने की पाबंदी लगाई गई थी।स्मिथ ने कुछ सालों के प्रतिबंध के बाद कप्तानी में वापसी कर ली थी।
वार्नर ने टी-20 विश्व कप 2024 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 110 मैचों में 33.43 की औसत से 3,277 रन बनाए थे।उन्होंने अपना वनडे करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त किया था। उन्होंने 161 मुकाबलों में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए थे।अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए थे।