दवा की दुकान में बिक रही थी सरकारी राशन, कार्यवाही
एडीएम ने सेडियाखाल में किया था सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पोखड़ा विकासखंड के सेडियाखाल ग्राम पंचायत में अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में दवा की दुकान का साइनबोर्ड लगाया गया था। निरीक्षण के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमिताएं पाई गई। जिस पर एडीएम डा. एसके बरनवाल ने तत्काल प्रभाव से गल्ला विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है।
बीते 6 मार्च को एडीएम डा. एसके बरनवाल ने विकासखंड पोखड़ा के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया था। इस दौरान एडीएम ने सेडियाखाल में संचालित हो रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान पर दवा की दुकान का बोर्ड लगाया गया था। एडीएम बरनवाल ने बताया कि दुकान में मूल्य सूची नहीं लगाई गई थी। विक्रेता ने स्टाक, बिक्री का रजिस्टर भी नहीं रखा था। क्षेत्र में उपभोक्ताओं को कई महीनों से राशन का वितरण भी नहीं किया गया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का वितरण नहीं किया गया थ। बिक्री रजिस्टर में तिथि व उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। डा. बरनवाल ने बताया कि दुकान में अत्यधिक अनियमिताएं पाई गई थी। जिस पर संबंधित विभाग को विक्रेता विनोद ढौंडियाल के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की स्ंस्तुति की गई है। डा. बरनवाल ने कहा कि पूरे प्रकरण में जिला पूर्ति अधिकारी की भी लापरवाही पाई गई है।