खुर्पाताल में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट होगा
नैनीताल। खुर्पाताल में पहली बार दिन रात का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने गुरुवार को नैनीताल में पत्रकार वार्ता कर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। टूर्नामेंट के आयोजक जीवन सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता खुर्पाताल के स्थानीय खेल मैदान में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 20 मई से प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। जिसमें लगभग दो दर्जन टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रत्येक टीम के लिए 10 हजार रुपये एंट्री फीस रखी गई है। विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम को 35 हजार तथा तीसरे स्थान पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन में विनोद कुमार, हेमंत बिष्ट, कमलेश पांडे, गणेश बिष्ट, सुरेश डालाकोटी, राम कनवाल आदि जुटे हुए हैं।