उत्तरकाशी()। जनपद में हुई बर्फबारी के दूसरे दिन दयारा बुग्याल ट्रैक पर्यटकों से गुलजार रहा। शनिवार को प्रशासन की ओर से दयारा बुग्याल में आवाजाही शुरू करने पर वीकेंड पर रैथल बार्सू पहुंचे पर्यटकों ने बुग्याल के ट्रैक पर बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। इसके साथ ही करीब दो से तीन फीट बर्फ के बीच ट्रैकिंग के रोमांच का अनुभव लिया। गढ़वाल माउंटेनरिंग व ट्रैकिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत ने बताया कि बसंत पंचमी के साथ ही वीकेंड के मौके पर देश के विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक जनपद में पहुंचे। बीते शुक्रवार को बर्फबारी के कारण सभी ट्रैक का भी बंद रखा गया था। इसके बीच सबसे अधिक ट्रैकर्स दयारा बुग्याल के दीदार के लिए पहुंचे। शनिवार को दयारा बुग्याल ट्रैक खुलने पर अच्छी संख्या में पर्यटकों ने दयारा बुग्याल का रूख किया। हालांकि अधिक बर्फबारी के कारण पर्यटक दयारा बुग्याल के बेस कैंप गोई नामे तोक से आगे नहीं बढ़ पाए लेकिन पर्यटकों ने रैथल से गोई तक करीब एक से तीन फीट बर्फ के बीच ट्रैकिंग का रोमांच का अनुभव लिया। रावत ने बताया कि बर्फबारी के बाद विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक जानकारी ले रहे हैं। शुक्रवार को जनपद मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भी अच्छी बर्फबारी हुई है। इसलिए जो पर्यटक ट्रैक और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकते। वह लोग जनपद से करीब 10 से 15 किमी की दूरी पर बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं।