डीसी का खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क महज 10 की औसत से बना रहा रन

Spread the love

-9 करोड़ डूबने का सताने लगा डर
नईदिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ में एक खिलाड़ी को खरीदा था. टीम को उम्मीद थी कि आने वाले सीजन में ये खिलाड़ी बड़ा गेम चेंजर साबित होगा और पहला खिताब दिला सकता है. लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन इस खिलाड़ी का रहा है उसे देखते हुए टीम को अपने 9 करोड़ डूबने की चिंता सताने लगी होगी.दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए खरीदा था. डीसी को उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में धमाल मचाएगा लेकिन बीबीएल में जिस तरह का खेल मैकगर्क का है उसने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. बीबीएल में 9 मैचों में इस बल्लेबाज ने 10.33 की औसत से महज 93 रन बनाए हैं.
मैकगर्क ने डीसी के लिए आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था और पूरे सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से छा गए थे. उनकी तूफानी बल्लेबाजी की वजह से डीसी ने डेविड वॉर्नर को रेस्ट करा दिया था. मैकगर्क ने पिछले सीजन मैकगर्क ने पिछले सीजन 9 मैचों में 234 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 330 रन बनाए थे. इस दौरान 32 चौके और 28 छक्के उनके बल्ले से निकले थे.
मैकगर्क ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को भी खरीदा था. माना जा रहा है कि मैकगर्क इन दोनों में से किसी एक के साथ डीसी के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन वे कर रहे हैं संभव है शुरुआती फेज में वे टीम में जगह भी न बना पाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *