डीडीए ने गौलापार में की सात कलोनियों की जांच
हल्द्वानी। गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध ढंग से काटी जा रहीं सात कलोनियों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर डीडीए की टीम ने सोमवार को छह कलोनियों की जांच की। इस दौरान बगैर रेरा व प्राधिकरण की अनुमति से बनाई जा रही कलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की गई। सिटी मजिस्ट्रेट व संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरणाचा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। डीडीए की टीम ने ग्राम देवपुर पोखरिया में दो, मदनपुर, हरसिंहपुर, रतनपुर नेगी, नरीपुर लामाचौड़ व ग्राम रैकुनी में एक-एक कलोनियों की जांच की। इस दौरान कलोनियों के दस्तावेज तलब किए। लेकिन कलोनी मालिक, प्राधिकरण के अधिकारियों को रेरा व प्राधिकरण से पास कराए गए नक्शे के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह ने बताया कि जल्द की क्षेत्र की सभी अवैध कलोनियों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। बताते चलें कि गौलापार में हाईकोर्ट शिफ्ट होने की सूचना के बाद से ही क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त काफी बढ़ गई है। जिसके चलते प्रपर्टी डीलर बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से प्लाटिंग कर कलोनियां काट रहे हैं। इसी का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जिला विकास प्राधिकरण व प्रशासन को क्षेत्र में अवैध ढंग से कट रही कलोनियों की जांच के निर्देश दिए थे।