जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के नामित पार्षद पंकज भाटिया ने जिला विकास प्राधिकरण में नक्शे की बाध्यता को समाप्त किये जाने, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड में दर्ज मुकदमों को वापस लेने के निर्णय का स्वागत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
पंकज भाटिया ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विगत शुक्रवार शाम को मंत्रिमंडल की पहली बैठक सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार द्वारा बनाए गए जिला विकास प्राधिकरण के फैसले को बदल दिया है। 2017 के बाद बने विकास प्राधिकरण स्थगित कर दिए गए हैं। अब जिला विकास प्राधिकरण में नक्शे की बाध्यता को समाप्त किया गया है। जिससे जनता को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भविष्य में भी जनहित में निर्णय लेगें। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय जनता पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।
उधर, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी गढ़वाल की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शे की बाध्यता को समाप्त करने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकार के इस निर्णय को जनता के हित में लिया गया फैसला बताया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार भविष्य में भी जनहित के अन्य निर्णय भी लेगी। बैठक का संचालन कोटद्वार नगर सचिव लाजपत राय भाटिया ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता, महामंत्री राजेश त्रिपाठी, धर्मवीर गुसांई, बंटी कैंथोला, योगेश अग्रवाल, रमेश सिंघल, हरीश नारंग, दिनेश अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी, ऋषि ऐरन आदि मौजूद थे।