सीएम के आगमन पर जिले की मांग को लेकर डीडीहाट बाजार बंद
पिथौरागढ़। डीडीहाट जिले की मांग को लेकर डीडीहाट की जनता एवं व्यापारी मुखर हो गए हैं।यहां संयुक्त मोर्चा एवं व्यापारियों की बैठक में मुख्यमंत्री के डीडीहाट क्षेत्र में आने पर जिले की मांग को लेकर बाजार बंद के साथ पैदल यात्रा एवं शिस्ट मंडल से मुलाकात का निर्णय लिया गया। रविवार को डीडीहाट जिला बनाओ आंदोलन के सातवें दिन संयुक्त मोर्चा एवं डीडीहाट व्यापार संघ के बीच बैठक आहूत की गई।बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के क्षेत्र में आने पर डीडीहाट बाजार बंद का ऐलान किया गया है वहीं कैबनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में एक शिस्ट मंडल मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेगा। बैठक में डीडीहाट से मुख्यमंत्री के पैतृक गांव हड़खोला तक पैदल यात्रा का निर्णय लिया गया। 1 अक्टूबर से चल रहे आमरण अनशन के 17वे दिन पूर्व सैनिक संगठन के कमलेश सिंह एवं पंकज बोरा का दूसरे दिन आमरण अनशन जारी रहा ।इस अवसर पर कमलेश ने कहा जिले की मांग को लेकर वह एक सैनिक की तरह आंदोलन में डटे रहेंगे।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज साह,उपाध्यक्ष रजनी कन्याल,कुंडल कन्याल,लवी कफलिया,बलवंत बिष्ट,कुंदन लोहिया,शेर सिंह साही, भूपी चुफाल आदि लोग मौजूद थे।