उत्तराखंड

उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों को किया सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : विगत दिनों में हुई दुर्घटना के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों के सुझाव भी लिए गए। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि विगत दिनों जो घटना घटित हुई है वह एक दु:खद घटना है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ सहित सभी टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गय, जिसमें तत्परता से की गई कार्यवाही से अधिकतर लोगों के जीवन को बचाया जा सका। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जो भी उपकरण एवं सामग्री की आवश्यकता है उसके लिए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने सर्च लाईट एवं हाई पावर लाईट भी गुणवत्तायुक्त हैलमेट, स्ट्रेक्चर भी क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक सुदृढ करने के लिए सभी एंबुलेंस वाहनों में आवश्यक दवा, उपकरण उपलब्ध रहे। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आपात स्थिति में एयर लिफ्ट करने के लिए जनपद के अंतर्गत जो भी हैलीपैड़ हैं उनमें पानी की व्यवस्थाएं सुचारू की जाए तथा कोई भी दुर्घटना घटित होने पर हैली की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित घटना स्थल के नजदीकी हैलीपैड़ का तत्काल एयर लिफ्ट के लिए शुरू किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टैम्पों ट्रैवल की दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. मनीष, एसडीआरएफ के जवान धर्मेद्र सिंह, भगत सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, डीडीआरएफ के जवान कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, सुनील सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज बडोनी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद कर्नाटक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!