बागेश्वर में जल्द बनेगा पांच करोड़ का नशामुक्ति केंद्र

Spread the love

बागेश्वर(। जनपद में नशा मुक्ति अभियान को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर में नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण हेतु 4.97 करोड़ का अनुमोदन किया। इस निर्णय के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सीएम धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने बीते दिनों कांडा महोत्सव के दौरान नशा मुक्ति केंद्र की घोषणा की थी। रेडक्रॉस सोसायटी इससे पहले नशा मुक्ति केंद्र जिले में खोलने की मांग को लेकर उनको ज्ञापन ने दिया था। अब मुख्यमंत्री ने 4.97 करोड़ का अनुमोदन किया। इस निर्णय पूरे जनपद में उत्साह का माहौल है। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि यह निर्णय बागेश्वर जिले के युवाओं और परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या समाज को खोखला करती है। नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना से अनेक युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। इसके लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं। इस अवसर पर सचिव आलोक पांडे, वाइस चेयरमैन ललित मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, सुनीता टम्टा, जितेंद्र तिवारी, अंकित नगरकोटी, हिमांशु जोशी सहित सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर मिष्ठान वितरण किया। इधर विधायक पार्वती दास ने कहा कि जल्द ही समाज कल्याण विभाग शासनादेश जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *