रुद्रप्रयाग : बुधवार को नरकोटा के समीप अलकनंदा नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। बुधवार सुबह साढे 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग से 8 किमी. दूर नरकोटा के समीप अलकनंदा नदी किनारे एक शव पानी में है। सूचना मिलने पर डीडीआएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। अलकनंदा नदी किनारे पहुंचने पर टीम ने शव का रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया। शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है। शव को वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया। (एजेंसी)