श्रीनगर गढ़वाल : चौकी चौरास क्षेत्र अंतर्गत जल विद्युत परियोजना के अलकनंदा नदी पर बने बांध के चैनल नंबर 3 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर आपदा जल पुलिस टीम की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि शव के हुलिए के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 से 42 वर्ष के करीब है। बताया कि मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर ॐ त्रिशूल का टैटू बना हुआ है। मृतक ने काले रंग का लोवर पहना था जिस पर राकेट लिखा हुआ है। लोवर की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें नाम दिनेश मुसाहर निवासी खेरिया श्रीपुर कथा मारी, पश्चिम बंगाल लिखा है। पुलिस ने आसपास के थानों व चौकियों को शव की सूचना भेज दी है। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)